-
Advertisement
Himachal | SDM | Breaking |
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारी ने बार.बार के तबादलों से परेशान होकर हिमाचल ऐच्छिक सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी है। अधिकारी ने इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव के पास आवेदन भी कर दिया है। प्रदेश सरकार के ढाई साल के अंदर संबंधित अधिकारी का चार बार तबादला होने की सूचना है। यहां बात एसडीएम धर्मशाला के पद पर रहे एचएएस अधिकारी संजीव कुमार भोट की हो रही है। भोट ने कहा कि मुझे विमल नेगी नहीं बनना। परिवार की खातिर नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने ये भी कहा है चाहे तो मुझे जेल भेज दो। याद रहे चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव पिछले दिनों गोविंद सागर झील के पास मिला था। वह भी नौकरी से परेशान बताए गए थे।