-
Advertisement
Weather: बर्फबारी-बारिश से ठिठुरा हिमाचल, 518 सड़कें और 4 एनएच बंद; सैलानी खुश
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल में ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से लाहुल घाटी से लेकर शिमला और कांगड़ा तक बर्फबारी और बारिश का आलम है। राजधानी शिमला (Shimla) में सुबह बारिश के बाद धुंध दिखीं, वहीं दोपहर को जाखू मंदिर में हल्की बर्फबारी हुई। अटल टनल (Atal Tunnel) के साउथ पोर्टल में करीब डेढ़ फुट बर्फ गिरी है। मनाली (Manali) में भी काफी बर्फबारी हुई है। बदले मौसम से जहां सैलानी खुश (Tourists Happy) हैं, वहीं राज्य में 518 सड़कें, 4 NH और 478 विद्युत ट्रांसफार्मर बाधित हैं। पेयजल की 57 परियोजनाएं भी ठप हैं।
पूरा हिमाचल ठंड की चपेट में
बीते दो दिन से जारी बारिश और बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश को कड़ाके की ठंड (Bitter Cold) की चपेट में ला दिया है। मौसम विभाग (IMD Shimla) ने रविवार को शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। वहीं सोमवार को ऊंची चोटियों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 6 जनवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना है।
यहां हुई बर्फबारी
बीते 24 घंटे में चंबा के भरमौर में 5.0 सेंटीमीटर, किन्नौर के कल्पा में 5.6, पूह में 1.0, सांगला 1.0, लाहुल-स्पीति के केलांग में 3.0, कुकुमसेरी 1.6, शिमला के खदराला में 2.0 सेमी, कुफरी में 2.0, नारकंडा में 2.0, सिलारू में 5.00 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है।