- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) ने जूनियर ऑफिस सुपरवाइजरी ट्रेनी-पीएंडए) एट एस-ओ लेवल Junior Officer Supervisory Trainee-P&A) at S-0 Level पोस्ट कोड 787 और इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड 876 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। इसमें 6 को सरकारी नौकरी मिली है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
उन्होंने बताया कि जूनियर ऑफिस सुपरवाइजरी ट्रेनी-पीएंडए) एट एस-ओ लेवल पोस्ट कोड 787 के पांच पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इन पदों को भरने के लिए 9 दिसंबर, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 50 ने लिखित परीक्षा (Written exam) दी थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 6 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 को आयोजित की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। वहीं, इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड 876 का एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है। पद भरने के लिए 10 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चार को मूल्यांकन के लिए बुलाया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 4 फरवरी को आयोजित की गई थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आज फाइनल रिजल्ट निकाल दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
- Advertisement -