-
Advertisement
कांग्रेस की पकड़ से दूर रहा है ये विधानसभा क्षेत्र
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Vidhan Sabha Elections 2022) की खुमारी हर किसी पर चढ़ने लगी है। अबर इस सबके बीच बात हमीरपुर विधानसभा सीट (Hamirpur Assembly Seat) की करें तो वर्ष 2017 में ये सीट बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर (Narendra Thakur) ने जीती थी। उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) को 7231 वोटों के अंतर से हराया था। बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 25,854 वोट मिले थे तो कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 18,623 वोट से ही संतोष करना पड़ा था। इस सीट के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो ये सीट कांग्रेस ने मात्र 2003 में जीती थी। उस वक्त कांग्रेस की अनीता वर्मा ने यहां से जीत दर्ज कर विधानसभा की चौखट पार की थी। यानी हमीरपुर सीट बीजेपी (BJP) के कब्जे वाली सीट कहलाती है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: कांग्रेस प्रत्याशी की खुली धमकी, पहले समझाओ- ना माने तो परिणाम भुगतने को रहो तैयार
वर्ष पार्टी विजेता
1977 जनता पार्टी जगदेव चंद
1982 बीजेपी जगदेव चंद
1985 बीजेपी जगदेव चंद
1990 बीजेपी जगदेव चंद
1993 बीजेपी जगदेव चंद
1998 बीजेपी उर्मिल ठाकुर
2003 कांग्रेस अनीता वर्मा
2007 बीजेपी उर्मिल ठाकुर
2012 बीजेपी प्रेम ठाकुर धूमल
2017 बीजेपी नरेंद्र ठाकुर