-
Advertisement
Himachal Vidhan Sabha Winter Session :ओपनिंग में ही विपक्ष को कैसे संभालना है,बड़ा सवाल-अंदर भी बाहर भी
Himachal Vidhan Sabha Winter Session At Tapovan: धर्मशाला। आखिर वो दिन नजदीक आ रहा है जिसका हर साल तपोवन को इंतजार रहता है। इस बार वो दिन 18 दिसंबर का है,जिस दिन से चार दिन तक तपोवन में चहल-पहल होगी,फिर साल भर सूनापन। खैर हिमाचल विधानसभा के 18 से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र (Winter Session of Himachal Vidhansabha) को लेकर तैयारियां तो पिछले पंद्रह दिनों से चल रही थी जो अंत समय तक भी चलती रहेंगी। लेकिन इस सबके बीच विपक्ष को कैसे संभालना है ये सबसे बड़ी चुनौती सरकार के लिए है। यानी सत्तापक्ष तीखे तेवरों वाले विपक्ष से कैसे पार पाएगा यही बड़ा सवाल है। यूं तो कहने को धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन (Vidhan Sabha Bhawan located in Tapovan-Dharamshala) में 18 से 21 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था चार से पांच घेरों में रहेगी। तपोवन और धर्मशाला बाजार में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। लेकिन सत्र के पहले ही दिन 18 दिसंबर को विपक्ष तपोवन से सटे जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium) में सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Rally) करने जा रहा है। बड़ी तादाद में बीजेपी वर्कर बुलाए गए हैं। इनसे कैसे पार पाया जाएगा।
विपक्ष के तेवरों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए शिमला से सीआईडी की टीम भी धर्मशाला पहुंच गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की चूक ना हो, इसके चलते अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान धर्मशाला शहर से लेकर विस परिसर तक करीब 1200 पुलिस जवान, होमगार्ड सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। विभिन्न बटालियनों से जवान भी धर्मशाला पहुंच गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल (Police Force) तैनात है। आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। सदन में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनकी सूची पुलिस के पास होगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रबंध किए गए हैं। ये तो सरकारी पक्ष हो सकता है,लेकिन बीजेपी (BJP) का मानना है कि इतनी भीड जन आक्रोश में उमडेगी की बडा राजनीतिक धमाका होगा। अब सरकार इस धमाके का क्या तोड लेकर आती है,अभी तक तो कोई प्लानिंग सामने नहीं आई है। बस इसी दिन यानी 18 दिसंबर को शिमला में राजभवन (Raj Bhawan in Shimla) के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ (Congress) कांग्रेस जरूर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदर्शन करेगी। लेकिन इसमें कितने कांग्रेसी पहुंचते हैं ये भी बडा सवाल है।
सीएम सुक्खू सर्किट हाउस में, जयराम ठाकुर धर्मशाला के निजी होटल में ठहरेंगे
हर वर्ष की तरह इस मर्तबा भी विधानसभा के शीत सत्र के दौरान माननीयों व अन्यों को ठहराए जाने की प्रशासन की माथापच्ची पूरी कर ली गई है। इसके लिए सात सरकारी विश्राम गृह, पर्यटन निगम के चार होटल और 42 निजी होटल बुक किए गए हैं। सीएम.डिप्टी सीएम समेत पांच मंत्री सरकारी विश्राम गृह में रुकेंगे। जबकि अन्य मंत्री, विधायक, अफसर और उनके स्टाफ के लिए सिद्धपुर,धर्मशाला, नड्डी, खनियारा और माता कुनाल पथरी के आसपास होटलों के करीब 350 कमरे बुक किए गए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) धर्मशाला के सर्किट हाउस में ही ठहरेंगे। जबकि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री तपोवन से सटे जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में ही ठहरेंगे। विक्रमादित्य सिंह अपने ही विभाग के धर्मशाला स्थित विश्रामगृह में ठहरेंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर लोनिवि विश्राम गृह डाढ़, कृषि मंत्री चंद्र कुमार चौधरी वन विभाग के कालापुल स्थित विश्रामगृह में रात्रि विश्राम करेंगे। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान धर्मशाला के बिजली बोर्ड विश्राम गृह व राजेश धर्माणी हिमुडा के रक्कड़ स्थित विश्राम गृह में ठहरेंगे। जबकि विस अध्यक्ष कुलदीप पठानिया व विस उपाध्यक्ष विनय कुमार नड्डी के होटल इंद्रप्रस्थ स्पा एंड रिजॉर्ट में ठहरेंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) धर्मशाला के होटल इनफिनिटी सेंट्रिक में ठहरेंगे।
35,000 वर्ग फीट के आसपास है तपोवन स्थित विधानसभा का एरिया
तपोवन स्थित विधानसभा भवन की आधारशिला 14 फरवरी, 2005 को रखी गई थी। इस भवन का क्षेत्रफल 35,000 वर्ग फीट के आसपास है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष (Ganguram Musafir) गंगू राम मुसाफिर, तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की मौजूदगी में दस महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित भवन के पहले चरण का औपचारिक उद्घाटन किया गया था। याद रखना होगा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार विधानसभा सत्र 26 से 29 दिसंबर, 2005 तक प्रदेश की राजधानी शिमला से बाहर धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन (Prayas Bhawan-Government College in Dharamshala) में आयोजित किया गया था। लेकिन इसके अगले ही वर्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 से 29 दिसंबर, 2006 तक नए भवन में आयोजित किया गया।
-रविंद्र चौधरी