-
Advertisement
Himachal Weather: रेड अलर्ट के बीच बारिश-बर्फबारी जारी, कुल्लू में शिक्षण संस्थान बंद; 350 सड़कें ठप
Himachal Weather: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीते 24 घंटे से कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो रही है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में आज भारी बारिश बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। कुल्लू जिला के नेहरू कुंड कैंची मोड़ के पास ग्लेशियर (Glacier) गिरने से 5 वाहन दब गए हैं। भारी बर्फबारी के चलते अभी भी यहां हिमस्खलन (Avalanche) का खतरा बना हुआ है, जिसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से नेहरू कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कुल्लू सब डिवीजन में बीती शाम से सभी शिक्षण संस्थान बंद (Educational Institutions Closed) रखने के एसडीएम ने आदेश दिए हैं। वहीं, शिमला में भी कुछ प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने आज सुबह से ही छुट्टियां घोषित की।
350 सड़कें, 4 NH, 1314 ट्रांसफार्मर और 10 जल परियोजनाएं बंद
कुल्लू (Kullu) जिले में अटल टनल, रोहतांग, लाहौल स्पीति के केलांग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और किन्नौर ऊंचे इलाकों में 6 इंच से ढाई फीट तक ताजा बर्फबारी हो गई है। राजधानी शिमला में भी सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिससे कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 350 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए ठप (350 Roads Closed) पड़ी हुईं हैं, जबकि 4 NH बंद हैं। इसके अलावा 1314 विद्युत ट्रांसफार्मर और 10 जल परियोजनाएं बंद हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रोहतांग, लाहौल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत मैदानी इलाकों में बारिश होती रही।
कहां कितनी बर्फबारी हुई…….
जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, अटल टनल के साउथ पोर्टल में 20, नोर्थ पोर्टल में 15, सिस्सू के गोंपाथंग में 10 तथा कोकसर में 12, केलांग में 10, सोलंगनाला में 10 और जलोड़ी दर्रा में 15 सेंमी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के साथ नेशनल हाईवे-305 यातायात के लिए बंद हो गया है।
इसके अलावा NH 505 ग्रांफू-लोसर, जलोड़ी जोत बड़े वाहनों के लिए बंद है। वहीं, चंद्रा घाटी के सिस्सू और कोकसर क्षेत्र में सुबह से बर्फ के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों में 12.7 और और भरमौर में 20.32 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है।
-कुंदन लाल