-
Advertisement
Himachal Weather: हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर, निचले इलाकों में बारिश
लेखराज धरटा/शिमला। आखिरकार मौसम मेहरबान हुआ और प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। हिमाचल में मौसम ने करवट बदली और अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल सहित चंबा के भरमौर, पांगी और लक्कड़मंडी में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। मनाली में भी देर रात बर्फबारी शुरू हुई। धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिखरी है। ऊपरी शिमला पर्यटक स्थल कुफरी, फागु, नारकंडा, चांशल में बर्फगिर रही है। बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग में फंसे 300 पर्यटकों को पुलिस ने देर रात रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया है।
लोगों के बर्फबारी में फंसने की सूचना मिलते ही एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने एसएचओ, तहसीलदार, स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया और आधी रात तक बर्फबारी में फंसे 300 पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचा। ऊपरी शिमला क्षेत्र के पर्यटक स्थल कुफरी, फागु, नारकंडा, खड़ापत्थर, और खदराला, बागी, मंढोल, टिक्कर, चांशल, में रात को पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला में बारिश हुई है, लेकिन अभी भी बर्फ का इंतजार है प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला (शिमला शहर सहित आसपास क्षेत्र), कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सिरमौर में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। बीते कुछ माह से जारी सूखा अब खत्म होने का पूर्वानुमान है।