-
Advertisement
HP Weather: कहां हुई बारिश, बर्फबारी- आगे कैसे रह सकते हैं मौसम के मिजाज- जाने
शिमला। हिमाचल में मौसम (Weather) ने करवट बदली है और कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो केलांग में 9.0 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी (Snowfall) दर्ज की गई है। अन्य जगहों में भी बर्फबारी हुई है, उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, रामपुर (Rampur) में 7 एमएम, रोहड़ू, कुमारसैन, सराहन में पांच-पांच एमएम, कल्पा में चार एमएम, पंडोह और कोटखाई में 3-3 एमएम, सुंदरनगर, शिमला, बंजार और मंडी में करीब दो-दो एमएम बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) द्वारा जारी ताजा अपडेट 8 और 9 मार्च को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन (Solan), सिरमौर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दस मार्च से 12 मार्च तक पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहेगा। बारिश और बर्फबारी होगी। 10 और 11 मार्च को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। आंधी-तूफान, गरज से साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, शिमला में हल्की बूंदाबांदी
न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 6.6 और अधिकतम 19.6, सुंदरनगर का 11.5 और 27.8, भुंतर का 10.4 और 25.8, कल्पा का 1.6 और 17.2, धर्मशाला का 10.8 और 19.6, ऊना (Una) का 13.6 और 31.5, नाहन (Nahan) का 16.1 और 29.0, केलांग का -1.4 और 7.0, पालमपुर का 11.4 और 22.5, सोलन का 10.0 और 28.0, मनाली का 6.4 और 17.8, कांगड़ा का 14.2 और 26.6, मंडी का 6.4 और 17.8, बिलासपुर का 15.0 और 30.0, हमीरपुर (Hamirpur) का 14.8 और 29.7, चंबा का 10.4 और 22.7, डलहौजी का 7.0 और 13.6 व कुफरी का 3.5 और 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी, नेशनल हाईवे -305 बंद
आनी। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश (Rain) हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जलोड़ी दर्रे पर भी बर्फ़बारी होने से नेशनल हाईवे -305 एक बार फिर वाहनों की आवजाही के लिए बंद हो गया है। एसडीओ एनएच प्राधिकरण धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जलोड़ी जोत पर करीब 3 इंच बर्फ़ गिरी है, जिससे आनी उपमंडल को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाला एनएच 305 सड़क मार्ग जलोडी दर्रे से शोजा के मध्य वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थाई तौर पर बंद हो गया है। वहीं, बारिश और बर्फ़बारी को किसान-बागवान किसी वरदान से कम नहीं आंक रहे हैं। काफी लंबे अरसे से बारिश ना होने के कारण, किसान व बागवानों के चेहरे मुरझा गए थे, मगर रविवार को हुईं बारिश से उनके मुरझाए चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।