-
Advertisement
राष्ट्रीय खेल: हिमाचल-हरियाणा में होगी महिला कबड्डी की खिताबी भिड़ंत
पणजी। राष्ट्रीय खेलों (National Games) में महिला कबड्डी (Women Kabaddi) का खिताबी मुकाबला बुधवार को हिमाचल और हरियाणा (Himachal And Haryana) के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को सेमीफाइनल में हिमाचल ने पंजाब और हरियाणा ने राजस्थान को हरा दिया। पहले सेमीफाइनल (Semifinal) में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को 18 अंक के अंतर से शिकस्त दी। मुकाबले में दोनों टीमों के बीच 48/30 का स्कोर रहा। दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 15 अंक के अंतर से हराया। मुकाबले का स्कोर 32/17 रहा।
यह भी पढ़े:नेशनल गेम्स: राजस्थान को हराकर हिमाचल ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel
Tags