-
Advertisement
इतना डेरिंग ना करें: KISS करना युवक को पड़ गया भारी, चूमते ही शरीर में फैला जहर
चंबा। हिमाचल के चंबा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चंबा के उपमंडल सलूणी में नशे में धुत एक युवक ने जहरीले सांप को पकड़ लिया। वहीं, उसके साथ खेलने लगा। थोड़ी देर बाद युवक ने सांप को अपने होठों के करीब लाया और उसे चूमने लगा, इस दौरान जहीरले सांप ने उसे डस लिया। जिससे उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान सलूणी के संधवार गांव निवासी देवो (38) वर्षीय के रूप में हुई। वहीं, शराबी के द्वारा सांप के साथ खेलते हुए का एक वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: देवर ने भाभी की कर दी बेरहमी से पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले तो सांप अपनी जान बचाने के लिए व्यक्ति के चंगुल से छूटने का प्रयास करता रहा, लेकिन जब वह नहीं छूटा तो उसने देवो के मुंह पर डस लिया। लेकिन देवो को इस बात का पता नहीं चला। इधर, सर्पदंश के कारण जीभ में जहर फैल चुका था और जीभ में सूजन आ गई। इसके चलते देर शाम उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि देवो घर में अकेला ही रहता था और आए दिन ऐसी शरारतें करता रहता था। उसने जानबूझ कर मौत को गले लगा लिया।
उधर ग्राम पंचायत करवाल के प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उनको देवो की मौत की सूचना मिली है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई है, जिसको देखने से लगता है कि देवो ने जबरदस्ती सांप को पकड़ कर अपने मुंह में डंक मरवाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group