-
Advertisement
हिमाचली शादी में वर्ल्ड कप का क्रेज; बिग स्क्रीन के साथ मैच और धाम
मंडी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए रविवार को खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) का क्रेज पूरे देश में हर भारतीय के दिमाग पर हावी है। ऐसे में शादी का सेलिब्रेशन (Marriage Celebration) वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले से अछूता रह जाए, यह कैसे हो सकता है। यहां एक शादी के समारोह में बड़ी स्क्रीन (Big Screen) पर वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण (Live Telecast) किया गया। यहां तक कि हिमाचली शादी पर मेहमानों ने धाम का मजा भी क्रिकेट मैच देखते हुए लिया।
सरकाघाट (मंडी) के रहने वाले नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष एवं हिप्र नगर निकाय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष चमन कपूर ने अपने बेटे की शादी की धाम खाने आने मेहमानों को मैच दिखाने का विशेष प्रबंध कर रखा था। शादी समारोह में पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उना के विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, भाजपा नेता रजत ठाकुर, कांग्रेस नेता पवन ठाकुर भी शामिल हुए।
यह भी पढ़े:बिग स्क्रीन पर फाइनल देखने पहुंचे सुक्खू और ये मंत्री, क्रिकेट में रंगा शिमला
धाम के साथ भारत की पूरी पारी
चमन कपूर ने बताया कि उनके बेटे दीपांकर कपूर की शादी 7 नवंबर को मनाली में जाहन्वी शर्मा के साथ हुई थी। वर्ल्ड कप का फाइनल भी था, इसलिए परिवार के सदस्यों ने मेहमानों के मैच देखने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इसलिए किराए पर एक बड़ी स्क्रीन मंगवाकर सभी को मैच दिखाया गया। मेहमानों ने धाम खाने के भारत की पूरी पारी देखी।