-
Advertisement
हिमाचल में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को इस माह से मिलेगी एक हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन
शिमला। 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को 850 की जगह अब एक हजार वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) दी जाएगी। हिमाचल सरकार ने इस माह से एक हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन देने की अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। बजट भाषण में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने इसकी घोषणा की थी। इसके तहत 60 से 64 वर्ष आयु की महिलाओं को बिना आय सीमा वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। 60 से 69 आयु के पुरुष भी बिना आय सीमा वृद्धावस्था पेंशन लेने को पात्र होंगे। 60 से 69 वर्ष तक के सभी पात्र लोगों, कुष्ठ रोगियों और ट्रांसजेंडर (Transgender) को दी जा रही पेंशन 850 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर एक हजार रुपए की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा बढ़ी, 35000 से 50 हजार वार्षिक की
पेंशन लेने के लिए उठाएं ये कदम
विधवाओं, दिव्यांगजनों, परित्यक्त महिलाओं व एकल नारियों (single women) को एक हजार रुपए की जगह 1150 रुपए 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों एवं 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन 1500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1700 रुपए कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ आयु प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र (Medical Certificate) व वचनबद्धता की प्रति सहित सीधे संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी, जिला अधिकारी कार्यालय में आवेदन करने होंगे। इन्हें ग्राम सभा के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page