-
Advertisement
बेबली से झिड़ी तक बनेगा हिमाचल का सबसे लंबा रिवर राफ्टिंग स्ट्रैच , लंबाई होगी 30 किमी
कुल्लू। प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। कुल्लू में ब्यास नदी पर वैष्णो माता मंदिर से लेकर पिरडी तक 5 किलोमीटर राफ्टिंग को चिन्हित करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली के 3 टेक्निकल कमेटी के सदस्यों ने राफ्टिंग रैकी रन ट्रायल किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के इंस्ट्रक्टर गिमनर सिंह, टेक्निकल कमेटी के सदस्य रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रधान श्याम अत्री, टेक्निकल कमेटी सदस्य उपप्रधान शिव चंद, टेक्निकल कमेटी महासचिव विशाल, जगरूप नेगी नॉन टेक्निकल सदस्य कन्नू मिया एवं राफ्टिंग ऑप्ररेटर हुकम राम,भोज प्रकाश सहित अन्य ऑप्ररेटरों ने भाग लिया ।
वैष्णो माता मंदिर से लेकर पिरडी तक 5 किमी लंबे स्ट्रैच में हुआ रैकी रन ट्रायल
टेक्निकल कमेटी के सदस्य शिव चंद ने कहा कि वैष्णो माता मंदिर राफ्टिंग प्वांइट से लेकर पिरडी रिवर राफ्टिंग के वाटर स्पोर्ट्स प्वाइंट तक 5 किलोमीटर का रैकी रन किया गया। उन्होंने कहा कि इस 5 किलोमीटर लंबी राफ्टिंग स्ट्रेच में रोमांच का सफर है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर कुछ दिक्कतें हैं, उनको दूर करने से एक अच्छा राफ्टिंग का स्ट्रैच बन पाएगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेबली से लेकर झिड़ी तक करीब 30 किलोमीटर लंबे राफ्टिंग स्ट्रेच में राफ्टिंग का एक एक्सपीडिशन पर्यटकों को करने को मिलेगा। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के इंस्ट्रक्टर गिमनर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू-मनाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में संस्थान जिला पर्यटन विभाग और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर दिशा निर्देशों अनुसार वैष्णो माता मंदिर से लेकर झिड़ी तक रैकी रन ट्रायल किया गया। उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर लंबे स्ट्रैच में राफ्टिंग की संभावनाएं हैं। इस स्ट्रेच के पास होने से बवेली से लेकर झिड़ी तक करीब 30 किलोमीटर लंबी राफ्टिंग होगी, जो हिमाचल प्रदेश का सबसे लंबा रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच बनेगा। उन्होंने कहा कि जिला पर्यटन विभाग में रिवर राफ्टिंग की डेढ़ सौ एजेंसियां पंजीकृत है, जिसमें 600 से अधिक रिवर राफ्टों को रोजगार मिल रहा है। कुल्लू-मनाली में रिवर राफ्टिंग पर्यटकों का पसंदीदा एडवेंचर स्पोर्ट्स है।