-
Advertisement

ये है Himachal का पहला Online exam forum,यहां मिलेंगे पढ़ाई से जुड़े सवालों के जवाब
कुल्लू। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण इस दिनों बहुत सारे छात्र( Students)अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान है। ऐसे में पढ़ाई के लिए एक नया प्लेटफॉर्म( Platform) तैयार हो गया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौहल ( Government Senior Secondary School Mohal , kullu) में व्यावसायिक विषय इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी इनेवल्ड सर्विसेज़ (ITeS) पढ़ने बाले छात्रों ने किया है। इन छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा को मूर्त रूप देने के लिए एचपीएग्ज़ामफोरम डॉट ओआरजी ( Hpexamforum.org )नामक वेबसाइट तैयार करके परीक्षा फ़ोरम( Online exam forum) तैयार किया है, जिसमें बच्चे किसी भी विषय के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर ढूंढ सकेंगे। इतना ही नहीं इस फोरम में छात्र खुद प्रश्न भी पोस्ट कर सकते हैं और उनके उत्तर भी सभी को प्रदर्शित कर सकते हैं । इस फोरम में पढ़ने बाले बच्चों को रुचिपूर्ण माहौल बनाने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा के लिए ऑनलाइन ही वेजिज भी मिलते हैं । स्कूल की ओर से इस फोरम को बनाने का श्रेय बाहरवीं कक्षा में व्यावसायिक विषय आईटीईएस पढ़ने बाले छात्रों को जाता है। वहीं इस फोरम के बनने से अभी तक करीब डेढ़ हजार बच्चों ने इसके माध्यम से अध्ययन शुरू किया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि हिमाचल में संभवतः यह पहला परीक्षा फ़ोरम है जिसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं और आपस में ज्ञान का आदान-प्रदान कर रहे हैं । प्रधानाचार्य ने कहा कि इस फोरम को तैयार में बाहरवीं कक्षा की सुजाता, सुरभि, ज्योति, सुरेश, राजेश, सुरक्षा इत्यादि विद्यार्थियों को जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन जैसी आपात स्थिति में इस तरह का एग्ज़ाम फोरम देश-प्रदेश के लाखों बच्चों कारगर साबित होगा और अन्य बच्चों को भी आधुनिक तकनीक के प्रति प्रेरित करेगा ।