-
Advertisement

रस्म अदायगी के साथ कल से शुरू होगा Chamba का ऐतिहासिक मिंजर मेला
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के ऐतिहासिक मिंजर मेले (Historic Minjar Fair) का आगाज कल रविवार से होगा। लेकिन इस बार इसकी शुरूआत केवल रस्म अदायगी के साथ की जाएगी। मिंजर मेले में निकलने वाली शोभा यात्रा में चुनिंदा लोग ही भाग ले पाएंगे। यह वहीं लोग होंगे जिन्हें प्रशासन पास जारी करेगा। इस दौरान शहर के चार वार्ड चौगान हटनाला, चौंतड़ा और सपड़ी चार घंटे के लिए पूरी तरह से सील रहेंगे। सील किए गए क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा। इन क्षेत्रों में कोई भी दुकान (Shops) नहीं खुलेगी और किसी भी तरह का वाहन नहीं चलेगा। जिला प्रशासन ने इस बारे दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: IHGF दिल्ली मेले के 49वें संस्करण का हुआ समापन, पहले हस्तशिल्प वर्चुअल ट्रेड फेयर के तौर पर मिली मान्यता
जानकारी देते हुए एसडीएम चंबा (SDM Chamba) शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अवहेलना पर नियमानुसार एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिंजर मेले की शोभायात्रा नगर परिषद कार्यालय चंबा से निकलेगी और लक्ष्मीनाथ मंदिर में मिंजर चढ़ाने के बाद चौगान नंबर एक में पहुंचेंगी। जहां मिंजर का ध्वजारोहण किया जाएगा। शोभायात्रा में वही लोग भाग ले पाएंगे, जिन्हें उपमंडलीय प्रशासनिक कार्यालय से पास जारी किए जाएंगे। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक भरमौर चौक से लेकर शहर के मुख्य बाजार तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान केवल मेडिकल इमरजेंसी और सरकारी सेवाओं में लगे वाहन ही चल पाएंगे। बता दें कि कोरोना (Corona) महामारी के चलते देश सहित प्रदेश में मेलों के आयोजन पर रोक लगाई गई है। ऐसे में जिला प्रशासन इन मेलों की प्रथा को कायम रखने के लिए केवल रस्म अदायगी कर रहा है। इससे पहले अप्रैल माह में हुए सूही माता मेले की भी प्रशासन ने रस्म अदायगी की थी।