-
Advertisement

Himachal के Mandi में Holi सेलिब्रेशन-सैकड़ों की भीड़ में जमकर उड़ रहा है गुलाल
Holi Clebration At Mandi : देशभर में कल यानी शुक्रवार को रंगों का त्योहार (Festival of Colours) मनाएगा। लेकिन हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी (Chhoti Kashi of Himachal Pradesh) कही जाने वाली मंडी (Mandi) में आज ही इस पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंडी के सेरी मंच (Seri Manch) में सैकड़ों लोग एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं। यहां पर सुबह 11 बजे से होली (Holi Celebration) की सेलिब्रेशन शुरू हो गई है जो कि दोपहर बाद तक भी जारी रही।
-पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags