-
Advertisement
Holi Party | Controversy | Sukhu Govt |
आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे सुक्खू की अगुवाई वाले हिमाचल की ब्यूरोक्रेसी के मुखिया होली पर पार्टी देते हैं पर अपनी जेब से नहीं जीएडी के खाते से। फिर उस पर शरमाने के बजाए मुस्करा कर कहते हैं कि जिन्हें सिस्टम के बारे में ज्ञान नहीं वही ऐसी बातें करते हैं। यानी पाई पाई के लिए मर रहे हिमाचल के सिस्टम का ज्ञान किसी को है तो वह मुख्य सचिव को। प्रदेश की हालत ये है कि तनख्वाह देने को पैसे नहीं और साहब है कि सवा लाख की सरकारी पार्टी कर रहे हैं। खैर मसला ये होना चाहिए था कि जब बात बाहर आ गई तो साहब उसके बिल की अदायगी जेब से कर बड़प्पन दिखाते लेकिन अब तो पता ये लगाया जा रहा है