-
Advertisement
Holi Party | Controversy | Sukhu Govt |
आर्थिक तंगहाली के बीच हिमाचल के चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना द्वारा होली पर आईएएस अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए दी गई पार्टी के बिल को सामान्य प्रशासन विभाग ने होल्ड कर दिया है। हिमाचल में इस बिल को लेकर काफी बवाल मचा था। यह पार्टी होटल हॉलीडे होम में रखी गई थी। पार्टी खत्म होने के बाद पर्यटन निगम की ओर से बिल चीफ सेक्रेटरी कार्यालय को भेजा गया और विभाग को बिल का भुगतान करने को कहा गया। चीफ सेक्रेटरी ऑफिस ने इसे आगे सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया। बिल इसी बीच लीक हो गया, जिसके बाद इसका चौतरफा विरोध हुआ। अब जाकर सरकार ने इसे होल्ड कर दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना स्वयं बिल का भुगतान कर सकते हैं। यह बिल एक लाख 22 हजार 20 रुपये का है। इस बात का इशारा सीएम ऑफिस से मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने पहले ही कर दिया था,सुने उन्होंने क्या कहा था……..