-
Advertisement
ज्योति मौर्या अफेयर मामले में अब नपेंगे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे !
ज्योति मौर्य केस लगातार सुर्खियों में है। अब (PCS officer) पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) के साथ अफेयर (Affair) का मामला सामने आने के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Home Guard Commandant Manish Dubey) पर तलवार लटकती नजर आ रही है। ज्योति मौर्या प्रकरण में डीजी को डीआईजी प्रयागराज रेंज ने रिपोर्ट सौंप दी है। अब कमांडेंट मनीष दुबे की विभागीय जांच होगी, माना जा रहा है कि कमांडेंट का निलंबन होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होमगार्ड संगठन के डीआईजी रेंज प्रयागराज संतोष कुमार ने अपनी जांच में कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी पाया है। इसलिए ही उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की गई है। उनको जल्द निलंबित भी किया जा सकता है। दूसरी ओर बरेली चीनी मिल में तैनात पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच में मिले तथ्यों से शासन को अवगत कराया जाएगा।
बढ़ सकती हैं दोनों की मुश्किलें
मामला सुर्खियों में आने के बाद मनीष दुबे का तबादला गाजियाबाद से महोबा कर दिया गया था। वहीं ज्योति मौर्या ने नियुक्ति विभाग को अपने खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार को लेकर हाल ही में एक प्रत्यावेदन भी सौंपा था, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच करा दोषियों को दंडित करने की मांग की थी। होमगार्ड विभाग की रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर अब नियुक्ति विभाग इस प्रकरण में आगे की जांच की रूपरेखा तय करेगा।
दरअसल, ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने होमगार्ड संगठन में शिकायत की थी कि कमांडेंट मनीष दुबे का उनकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ सुबूत के तौर पर कई व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्ड आदि सौंपे थे। इस शिकायत के बाद डीजी होमगार्ड (DG Home Guard) ने प्रयागराज के डीआईजी को जांच सौंपी थी। आलोक मौर्य ने होमगार्ड संगठन को ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत (Mobile Conversation Between Jyoti Maurya and Manish Dubey) की कुछ रिकॉर्डिंग दी है। इसमें दोनों आलोक दुबे को रास्ते से हटाने की बात कर रहे हैं। फॉरेंसिक जांच में यदि रिकॉर्डिंग सही पाई जाती है तो दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।