-
Advertisement

ढाई हजार रुपए में Covid-19 की Negative रिपोर्ट दे रहा था अस्पताल; किया गया सील
मेरठ। देश भर में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के मेरठ जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एक अस्पताल में केवल ढाई हजार रुपए में कोरोना की ‘फर्जी’ निगेटिव रिपोर्ट (Fake Covid-19 test Report) दी जा रही थी। इस पूरी धांधली का खुलासा हापुड़ रोड़ के न्यू मेरठ हॉस्पिटल से सामने आए एक वीडियो (Video) के जरिए हुआ। 2,500 में कोरोना वायरस (Coronavirus) की फर्ज़ी रिपोर्ट देने का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम अनिल ढींगरा ने कहा, ‘हमने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है, आज हमने उसे सील भी कर दिया। संकट के समय ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।’
यह भी पढ़ें: Nurpur से सेवानिवृत्त अध्यापक के Account से 40 लाख रुपये उड़ाने वाले तीन आरोपी पकड़े
यहां जानें किस तरह हो सका मामले का खुलासा
https://twitter.com/NindaTurtles/status/1280106752973791233
हॉस्पिटल के मैनेजर शाह आलम के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में FIR दर्ज करा दी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि लंबे समय से यह ठगी चल रही थी और कई लोगों से राशि लेकर कोविड-19 निगेटिव होने की रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ रोड तिरंगा गेट के न्यू मेरठ हॉस्पिटल मैनेजर शाह आलम ने एक शख्स से 2500 रुपए लेकर ये दावा किया कि उन्हें कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दी जाएगी। बाकायदा यह रिपोर्ट जिला अस्पताल से बनेगी और कोई भी उस रिपोर्ट पर उंगली नहीं उठा पाएगा क्योंकि वहां की मुहर भी होगी और रिपोर्ट के आधार पर कोई कहीं भी जा सकेगा और उसे क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। उस शख्स ने इस बातचीत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं जब इस मामले की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। अब इस मामले पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।