-
Advertisement
हिमाचलः पांच भाईयों के मकान मेंआधी रात को लगी आग,सब कुछ जलकर राख
जोगिंद्रनगर। जिला मंडी के जोगिंद्रनगर के ग्राम पंचायत बदेहर के वार्ड नंबर तीन रड़ा गांव में आधी रात को एर मकान में आग लग गई। इस मकान में पांच भाई रहते थे। आग लगने का पता चलते ही लोग आग बुझाने के पहुंचे और अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया। आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। जोगेंद्रनगर प्रशासन ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः शिमला के हीरा नगर में आग से कमरे में रखा सामान जलकर हुआ राख
जानकारी के अनुसार रडा़ गांव के निवासी प्रीथी सिंह सुशील कुमार, कुंभकरण, रथपाल ,बलबीर और प्राणनाथ के मकान एक दूसरे से सटे हैं। आधीरात को पृथ्वी सिंह के लड़के डिंपल को आवाज सुनाई दी तो उन्होंने देखा कि घर में आग लग चुकी है। आनन-फानन में उसने परिवार जनों को सूचित किया गया । उसके बाद गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। अग्निशमन विभाग को भी सूचित कर दिया। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। परिवार के मुखिया दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। रडा गांव में किसी भी तरह से सड़क सुविधा ना होने के चलते अग्निशमन विभाग के कर्मियों को पहुंचने में देरी हुई। दमकल विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बताया ग्रामीणों के सहयोग से आसपास के घर बचा लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग के कारणों पर जांच शुरू कर दी है।