-
Advertisement
मणिकर्ण घाटी के कुफ़रीधार में 3 भाइयों के मकान में Fire, लाखों का नुकसान
कुल्लू। जिला की मणिकर्ण घाटी के शाट के बलगानी कुफ़रीधार में शनिवार सुबह एक मकान में आग ( Fire) लग गई। आग से लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग( Fire Department) ने मकान को राख होने से बचाया। बलगानी के कुफ़रीधार में काष्ठकुणी शैली से बने तीन भाइयों वीरभद्र, युवराज, सोमनाथ अपने परिवार के 8 सदस्यो के साथ रहते थे। शनिवार सुबह के मकान में अचानक आग लग गई। इसके बाद मकान से धुआं उठता देख परिवार के सदस्यों ने आसपास के लोगों को सूचित किया। इसके बाद गांव वालों ने इकठ्ठे होकर आग को काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की । इस दौरान अग्निशमन विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुई छोटे फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के टिक्कम राम ने बताया आग लगने से करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है, जबकि आग से साथ लगते घरों को बचाया गया है। इसमें करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति को बचाया गया है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि मंगल घाटी के कुफरी धार में अढ़ाई मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हुआ है जिसमें 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिसमें 3 परिवार के 9 सदस्य बेघर हुए हैं । प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये की फौरी राहत भेंट की है उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जा रही है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट तैयार पीड़ित पीड़ित परिवार को जल्द पूरा मुआवजा दिया जाएगा।