-
Advertisement
कुल्लू के शिल्ला गांव में मकान में लगी आग, पति-पत्नी झुलसे
कुल्लू जिला के शिल्ला गांव में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से खासा नुकसान हुआ। दुखद यह हुआ कि मकान में रह रहे दंपती भी आग में झुलस गए। दोनों को पतली कूहल अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के दौरान घर में बंधी गाय व 4 भेड़ें भी आंशिक रूप से झुलस गईं, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार भोला राम व उनकी पत्नी तारा देवी गहरी नींद में थे तो घर में आग लग गई। नींद खुलते ही दोनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उनके पांव झुलस गए, जिन्हें पतलीकूहल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया है। दमकल विभाग के प्रभारी छप्पे राम ने बताया कि रात को दमकल चौकी पतलीकूहल से 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव शिल्ला डाकघर पतलीकूहल तहसील मनाली जिल्ला कुल्लू में भोला राम पुत्र महंत राम के डेढ़ मंजिला मकान में आग लगी, जिसे अग्निशमन कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझा दिया। आग को बुझाते समय भोला राम (52) और उनकी पत्नी तारा देवी(42) वर्ष के पांव झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य अस्पताल पतलीकूहल भेज दिया गया। मकान में ही गौशाला होने के कारण एक गाय और 4 भेड़ें भी आंशिक रूप से झुलस गईं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया।अग्निकांड में लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े:रेणुका जी वन विभाग ने पकड़ी फर्न से लदी पिकअप, वन संपदा नष्ट करने पर वसूला मुआवजा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group