-
Advertisement

अंतरिक्ष में कैसे धोते हैं बाल, #NASA की अंतरिक्षयात्री ने शेयर किया #Video, हुआ वायरल
काफी लोगों के मन में उत्सुक्ता होती है कि स्पेस (Space) में अंतरिक्षयात्रियों (Astronaut) की लाइफ कैसी होती है। लोग सोचते ही हैं वो कैसे रहते हैं और कैसे दिनचर्या होती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral) हुए हैं, जहां अतंरिक्षयात्रियों को स्पेस में टूथ ब्रश करते दिखाया है तो कहीं खाना खाते हुए दिखाया है। इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि अंतरिक्षयात्री स्पेस में अपने बाल कैसे धोते हैं। इस क्लिप में दिखाया गया है कि नासा की अंतरिक्षयात्री (NASA Astronaut) करेन न्यबर्ग अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अपने बाल धो रही हैं। यह वीडियो इतना मनोरंजक और एजुकेशनल है कि आप इसको अंत तक देखना चाहेंगे। इस वीडियो को शुरुआत में 2013 में YouTube पर वीडियो फ्रॉम स्पेस नामक एक चैनल द्वारा साझा किया गया था, जिसका मिशन खोजकर्ताओं, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को बढ़ावा देना है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
6 नवंबर को इस वीडियो (Video) को रेडिट पर शयेर किया था, जिसके बाद वो फिर वायरल हो चुका है। वीडियो में करेन कहती हैं, ”बस कुछ गर्म पानी डालकर इसे अपने स्कैल्प पर फैलाएं।” देखिए यह पूरा वीडियो जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के अब तक 98.3 हजार से ज्यादा अपवोट्स हो चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं। यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आया। एक यूजर ने लिखा, ‘अब मैं सच में देखना चाहती हूं कि यह अपने कपड़े कैसे धोते होंगे। क्या इसका कोई वीडियो है क्या।’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “यह वास्तव में अंतरिक्ष में रहने वाले लोगों को देखकर आश्चर्यजनक है, हमने जो कुछ हासिल किया है और जिन स्थानों पर हम स्थलीय प्राणी के रूप में गए हैं, मैं देखता चाहता हूं कि अंतरिक्षयात्री स्पेस में कैसे मेक-अप करते होंगे।” लोगों के इस तरह के रिएक्शन देख कर लगता है कि इन पर भी वीडियो आ सकते हैं।