-
Advertisement
अपनी स्किन को कैसे रखें हर समय ग्लोइंग ? आइए आपको बताते हैं कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे
ग्लोइंग स्किन और ग्लोइंग चेहरा हर महिला की पहली ख्वाहिश होती है। हर महिला गोरी और बेदाग त्वचा चाहती है। वे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन त्वचा पर उनका कोई खास असर नहीं होता है। साथ ही बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर उम्र के निशान भी दिखने लगते हैं। बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए आप आयुर्वेदिक नुस्खे अपना सकते हैं। आयुर्वेद में चमकती त्वचा पाने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में
यह भी पढ़ें:आपको भी चाहिए सितारों से चमकते नाखून तो जरूर ट्राई करें हमारे ये नुस्खे
त्रिफला लें: ग्लोइंग स्किन के लिए आप त्रिफला का सेवन कर सकते हैं. त्रिफला हरार, आंवला, बेहरा इन तीन चीजों का मेल है। इन तीन सामग्रियों से बने पाउडर में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो आपके हार्मोन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। साथ ही यह आपके खून को शुद्ध करने में मदद करता है। आप गुनगुने पानी में थोड़ा सा शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।
घी लगाएं: आयुर्वेद के अनुसार घी आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को उतनी ही मात्रा में पोषण मिलता है, जितना उसे चाहिए। साथ ही आपकी त्वचा का रंग भी निखरता है। आप जितना पुराना घी इस्तेमाल करेंगे, त्वचा के लिए उतना ही अच्छा होगा। शरीर की सभी पित्त अशुद्धियों को संतुलित करता है और त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा काम करता है।
व्यायाम: व्यायाम आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। कम से कम आधा घंटा नियमित व्यायाम करें। यह आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा रोजाना व्यायाम करने से आपकी त्वचा में चमक आ सकती है।
पानी पिएं: स्वस्थ शरीर और त्वचा के लिए खूब पानी पिएं। आयुर्वेद के अनुसार दिन में कम से कम 4-5 लीटर पानी पीना चाहिए। यह आपके शरीर में नमी बनाए रखने में भी मदद करता है। साथ ही त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।
बॉडी को डिटॉक्सीफाई (Detoxify) करें: एक्सपर्ट्स के मुताबिक शरीर को भी डिटॉक्सीफिकेशन की काफी जरूरत होती है। आपको हफ्ते में एक बार अपने शरीर को डिटॉक्स करना चाहिए। इससे आपका शरीर आंतरिक रूप से साफ रहेगा और त्वचा में भी निखार आ