-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज दोपहर बाद, लिए जाएंगे कई अहम निर्णय
हिमाचल कैबिनेट की बैठक( Himachal cabinet meeting) आज दोपहर बाद तीन बजे होगी। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय होने है। आज की बैठक के लिए 20 एजेंडा आइटम शामिल हैं। बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी( PM Narendra Modi) के दौरे पर भी चर्चा होगी साथ ही सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी विचार- विमर्श होगा। इसके अलावा छठे वेतन आयोग( 6th pay commission) की सिफारिशों को लागू करने के बारे में चर्चा संभव है। सरकार कर्मचारियों को जनवरी से नया वेतनमान देगी। बढ़ा हुआ वेतन फरवरी माह के वेतन के साथ मिलेगा। एरियर किस्तों में कब से कब तक मिलेगा, इसके बारे में फैसला नहीं हुआ है। इन सभी मुद्दों के बारे में चर्चा होगी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में भीषण अग्निकांड, सर्दी के मौसम में दो परिवारों की छिन गई छत
सीएम जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे के चलते यह बैठक दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शुरू होगी। इससे पहले यह बैठक सुबह 11 बजे होनी थी लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम जयराम की मुलाकात के चलते अब यह बैठक उनके लौटने के बाद तीन बजे शुरु होगी। जाहिर है सीएम जयराम कुछ देर के बाद पीएम मोदी से मुलाक करेंगे और उन्हें प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मंडी में आयोजित समारेह के लिए आने का न्योता देंगे।