- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना (Corona) के 193 मामले आए हैं। वहीं, 412 ठीक हुए हैं। आज दो लोगों की जान गई है। हमीरपुर में 69 वर्षीय व्यक्ति और शिमला में 56 साल की महिला ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 55,470 पहुंच गया है। अभी 2,394 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 52,104 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 924 है।
मंडी में 60, कांगड़ा (Kangra) में 46, सोलन (Solan) में 25, शिमला में 20, हमीरपुर में 12, कुल्लू में सात, किन्नौर व सिरमौर में 6-6, बिलासपुर में 5, चंबा व ऊना में तीन-तीन मामले आए हैं। कांगड़ा के 163, शिमला के 46, मंडी के 39, सिरमौर के 34, सोलन के 32, बिलासपुर के 30, चंबा के 24, कुल्लू के 18, ऊना के 11, हमीरपुर (Hamirpur) के 8, लाहुल स्पीति के चार व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं।
हिमाचल में आज कोरोना के 8,473 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 7,449 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 905 की रिपोर्ट पेंडिंग है। आज के सैंपल में से 119 पॉजिटिव केस (Positive Case) हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के दो सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 7 लाख 80 हजार 439 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 7 लाख 24 हजार 060 नेगेटिव रहे हैं। 55,470 ही पॉजिटिव आए हैं। 909 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।
- Advertisement -