-
Advertisement
#HP_Corona: हिमाचल में आज 39 नए मामले और 55 हुए ठीक- तीन की गई जान
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना (Corona) के 39 मामले सामने आए हैं। वहीं, 55 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। सोलन में 68 वर्षीय महिला, कांगड़ा में 54 वर्षीय और मंडी में 76 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 57,121 पहुंच गया है। अभी 556 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 55,591 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 958 है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में अब तक Corona के 15 मामले, 55 हुए ठीक-तीन की गई जान
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
सिरमौर में 8, कांगड़ा (Kangra) में 7, हमीरपुर, मंडी व सोलन में चार-चार, किन्नौर में तीन, चंबा (Chamba), कुल्लू, शिमला व ऊना में दो-दो और बिलासपुर में एक मामला आया है। हमीरपुर के 16, कांगड़ा के 15, मंडी व सोलन के पांच-पांच, शिमला के चार, चंबा के तीन, बिलासपुर, कुल्लू व सिरमौर के दो-दो और ऊना (Una) का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश-फिलीपींस में इस्तेमाल होगी कोवैक्सीन! ट्रायल की मांगी इजाजत
हिमाचल में आज 3743 सैंपल में से 3684 नेगेटिव, 33 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 3743 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3684 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 26 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 33 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के आठ लाख 97 हजार 538 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 8 लाख 40 हजार 391 नेगेटिव रहे हैं। 57,121 ही पॉजिटिव आए हैं। अभी 26 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: Corona Vaccination के बाद तेलंगाना में एंबुलेस ड्राइवर की मौत, Punjab में आशा वर्कर की तबीयत बिगड़ी