-
Advertisement

HP Corona: आज 1,949 केस, 3,686 ठीक-61 की गई जान, 24,181 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 1,949 मामले आए हैं। वहीं, 3,686 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 61 कोरोना संक्रमितों की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 80 हजार 938 है। वहीं, 24 हजार 181 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक एक लाख 53 हजार 964 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 2,813 है। अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 85.07 फीसदी है। डेथ रेट 1.55 प्रतिशत है।
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक कांगड़ा (Kangra) में 545, मंडी में 215, शिमला (Shimla) में 194, बिलासपुर में 163, ऊना में 162, हमीरपुर में 159, चंबा में 132, सिरमौर में 125, किन्नौर में 116, कुल्लू में 84, सोलन में 44 व लाहुल स्पीति में 10 केस आए हैं। कांगड़ा के 1421, चंबा (Chamba) के 364, सोलन के 347, बिलासपुर के 343, ऊना के 265, सिरमौर के 258, शिमला के 239, हमीरपुर के 164, मंडी के 157, कुल्लू के 66, लाहुल स्पीति के 38 व किन्नौर के 24 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल: अभी कोरोना रिकवरी रेट 85% पार, अब तक 343 केस-3,305 ठीक
कोरोना डेथ की डिटेल जानने के लिए यहां करें क्लिक
हिमाचल में कोरोना डेथ की डिटेल
हिमाचल में आज 61 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा में 23, सिरमौर (Sirmaur) में 8, सोलन में 6, शिमला में पांच, चंबा, हमीरपुर व मंडी में चार-चार, कुल्लू में तीन, ऊना व बिलासपुर में दो-दो की जान गई है। कांगड़ा जिला में नदेहड़ के 84 वर्षीय व्यक्ति, नड़वाड़ी की 55 वर्षीय महिला, गदियारा पालमपुर के 57 वर्षीय व्यक्ति, ढगोह हमीरपुर (Hamirpur) की 56 साल की महिला, वन तुंगली नगरोटा सूरियां की 57 साल की महिला, अप्पर तंगरोटी की 65 वर्षीय महिला, जनगाल आलमपुर के 76 साल के व्यक्ति, पपरोला में दाखिल 100 साल की महिला, गढ़जमूला भवारना के 67 साल के व्यक्ति, बलधर नगरोटा बगवां की 84 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर एक ज्वालामुखी के 75 साल के व्यक्ति, भवारना की 55 वर्षीय महिला व चंबेहर पालमपुर के 44 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है। वहीं, अवेरी बैजनाथ की 91 साल की महिला, वार्ड नंबर पांच नूरपुर (Nurpur) की 67 वर्षीय महिला, कनेड़ खनियारा धर्मशाला के 74 वर्षीय व्यक्ति, पंतेहड़ गारला देई के 65 वर्षीय व्यक्ति, जकुनी के 68 साल के व्यक्ति, हटली गुम्मा के 42 साल के व्यक्ति, अमलेला नगरोटा सूरियां की 42 वर्षीय महिला, बडियारा कांगड़ा के 71 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर एक देहरा के 40 वर्षीय व्यक्ति व डुगियारी गगल के 74 वर्षीय व्यक्ति ने भी दम तोड़ा है।
आज 11,166 सैंपल में 9,071 नेगेटिव, 1,583 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 11,166 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 9,071 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 512 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 1,583 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 18 लाख 41 हजार 031 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 16 लाख 59 हजार 536 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1 लाख 80 हजार 983 पॉजिटिव आए हैं। 512 ही सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group