-
Advertisement
HP Corona: आज 184 केस और 249 ठीक, 6 की मृत्यु-1,885 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 184 मामले आए हैं। वहीं, 249 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 6 लोगों ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 01 हजार 547 पहुंच गया है। अभी 1,885 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक एक लाख 86 हजार 178 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,455 है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में 18 से 44 आयुवर्ग का शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ पूरा
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
शिमला (Shimla) में 37, चंबा में 28, कांगड़ा व कुल्लू में 25-25, मंडी (Mandi) में 24, हमीरपुर में 17, किन्नौर में सात, सोलन में 6, सिरमौर व ऊना में पांच-पांच, बिलासपुर में तीन व लाहुल स्पीति में दो मामले आए हैं। चंबा के 42, कांगड़ा के 39, मंडी के 38, सिरमौर के 32, शिमला के 27, ऊना (Una) के 20, सोलन के 14, हमीरपुर के 10, बिलासपुर, कुल्लू व लाहुल स्पीति के सात-सात व किन्नौर के 6 ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना इलाज के खर्चे पर Income Tax नहीं, अनुग्रह राशि में भी छूट
हिमाचल में आज कोरोना डेथ की डिटेल
हिमाचल में आज 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। कांगड़ा (Kangra) व मंडी में दो-दो और चंबा व बिलासपुर में एक-एक ने दम तोड़ा है। चंबा में 90 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 67 और 68 वर्षीय व्यक्ति, मंडी में 80, 73 साल के व्यक्ति व बिलासपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट ने बढ़ाई हिमाचल में चिंता, अलर्ट जारी
आज 15,202 सैंपल में से 14,884 नेगेटिव,166 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 15,202 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 14,884 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 152 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 166 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 23 लाख 89 हजार 661 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 21 लाख 87 हजार 962 नेगेटिव रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…