-
Advertisement
HPBOSE ने घोषित किया ये रिजल्ट, 93 छात्र हुए फेल; यहां जाने डिटेल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) धर्मशाला ने गुरुवार को एसओएस (SOS) के तहत 12वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। यह परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा में 10280 छात्र बैठे थे। जिसमें से 5655 छात्र पास हुए हैं। वहीं 93 छात्र फेल हुए हैं। इसके साथ ही 3005 परीक्षार्थी रीअपियर हुए हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भ उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट https://hpbose.org/ पर जाकर अपना रिजल्ट (Result) देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: HPPSC: लेबर वेलफेयर ऑफिसर और असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी का रिजल्ट घोषित
वहीं अगर छात्र पुनर्मूल्यांकन या पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ही 27 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय शुल्क और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय शुल्क देना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
इसे साथ ही जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री अपियर या अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है या जो श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं तो मार्च 2023 में होने वाले एसओएस (SOS) के तहत परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क (Late Fee) 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दोरान 01892-242452 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group