-
Advertisement
HPBOSE ने घोषित किया SOS की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, जाने कितने हुए सफल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने सोमवार को एसओएस (SOS) दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी आज शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा० सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से दसवीं कक्षा (10th Class Result) की परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में किया था। जिसका परिणाम (Result) आज 18 जुलाई को घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4641 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। जिसमें से 2546 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हुए हैं। जबकि 1407 परीक्षार्थियों का परिणाम री अपीयर रहा। उन्होंने बताया कि अंतिम अवसर समाप्त होने के कारण 60 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुर्तीण घोषित हुआ है। इस प्रकार राज्य मुक्त विद्यालय दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 54.86 प्रतिशत रहा। रिजल्ट एचपी बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: नियमितीकरण की मांग पर जल रक्षकों ने भरी हुंकार, सरकार को दिया अल्टीमेटम
उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन/पुर्ननिरीक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाईन 02 अगस्त, 2022 तक 500 रुपए पुर्नमूल्यांकन हेतु व 400 रुपए पुर्ननिरीक्षण हेतु प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि कोई भी आवेदन पत्र बिना शुल्क और ऑफलाइन (Offline) मान्य नहीं होंगे। डॉ सोनी ने कहा कि जमा दो कक्षा व दसवीं कक्षा में री अपीयर घोषित हुए परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र अपने अध्ययन केन्द्र के माध्यम से दिनांक 16 अगस्त, 2022 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन भर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र बिना शुल्क और आफलाइन मान्य नहीं होंगे। डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान दूरभाष संख्या 01892-242199 पर सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।