- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examination) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को बढ़ा दिया है। हालंाकि छात्रों को इसके लिए विलंब शुल्क देना होगा। यह जानकारी बुधवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय (State Open School) के अंतर्गत मार्च 2022 में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं और जमा-2 कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) तिथि को 20 जनवरी तक (विलंब शुल्क 1500 रुपये के साथ) बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से एनईपी-2020 को लागू करने के फलस्वरुप केवल नियमित परीक्षाओं के परीक्षा प्रणाली में ही बदलाव हुए हैं। एचपीएसओएस में पूर्व वर्षों की भांति ही परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी के बाद कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- Advertisement -