-
Advertisement
धर्मशाला स्टेडियम में 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शक देख सकेंगे भारत-श्रीलंका टी-20 मैच
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मैच का आनंद अब दर्शक स्टेडियम में बैठकर ले सकेंगे। एचपीसीए (HPCA) ने 50 फीसदी क्षमता के साथ स्टेडियम को खोलने का फैसला लिया है। क्रिकेट के शौकिन दर्शकों के लिए यह एक राहत भरी खबर है। यह जानकारी एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान दर्शकों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को 50 फीसदी क्षमता (50 Percent Capacity) के साथ खोला जाएगा। वहीं, दर्शक मैच के लिए टिकटें कैसे लेंगे इसका भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:भारत-श्रीलंका टी20 मैचः श्री बालाजी हॉस्पिटल में खिलाड़ियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर
फिलहाल एचपीसीए ने 26 और 27 फरवरी को भारत श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए स्टेडियम को खोलने का फैसला लिया है। मैच के दौरान दर्शकों से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। संजय शर्मा ने बताया कि धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम एचपीसीए में भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच होने जा रहे हैं। मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। एचपीसीए ने फैसला लिया है कि 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शक स्टेडियम में बैठ कर मैच देख सकेंगे। इस दौरान दर्शकों को कोविड नियमों (Covid Rules) का पालन करना होगा। वहीं आगामी एक दो दिनों में बैठक कर इस पर विस्तृत फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:IndVsSri T20: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियों जोरों पर, ओस बिगाड़ेगी खेल
धर्मशाला स्टेडियम में होंगे निर्णायक मुकाबले
बता दें कि बीसीसीआई ने भारत.श्रीलंका टी.20 मैचों का शेड्यूल अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 26 और 27 फरवरी को होने वाले टी.20 मैच सीरीज के मुकाबले निर्णायक साबित होंगे। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होगा। इसके बाद दो मैच धर्मशाला स्टेडियम में 26 और 27 को खेले जाएंगे। लखनऊ में पहला मैच जीतने के बाद एक टीम को धर्मशाला में एक मैच जीतना होगा या फिर जो टीम धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले दोनों मैच जीत लेती है तो सीरीज पर कब्जा जमा सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page