-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः #HPPSC ने इन 22 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरू, 4 दिसंबर तक मांगें आवेदन
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (#HPPSC) ने प्लानिंग ऑफिसर, वेटरनरी ऑफिसर व प्रिंसिपल (बी फार्मेसी) (Principal B.Pharmacy) के 22 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने उक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगें हैं। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्लानिंग ऑफिसर (Planning Officer) क्लास वन (राजपत्रित) के चार पद अनुबंध आधार पर नगर नियोजन विभाग में भरे जाएंगे। इसमें तीन अनारक्षित व एक ओबीसी (OBC) के लिए आरक्षित है।
यह भी पढ़ें: #HPPSC की किसी भी परीक्षा में बैठने की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ें यह खबर
वहीं, वेटरनरी ऑफिसर (Veterinary Officer) क्लास वन (राजपत्रित) के 16 पद पशुपालन विभाग में भरे जाने हैं। इसमें सात पद जनरल, 1 ओबीसी, एक एससी (SC), 6 जनरल एक्स सर्विसमेन बैकलॉग (General Ex-SM Backlog), 1 एससी एक्स सर्विस मेन बैकलॉग (SC Ex-SM Backlog) का भरा जाएगा। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। प्रिंसिपल (बी फार्मेसी) क्लास वन (राजपत्रित) के दो पद नियमित आधार पर भरे जाने हैं। यह दोनों पद अनारक्षित हैं। यह पद हिमाचल तकनीकी शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी हिमाचल लोक सेवा आयोग की बेवसाइट www.hppsc.hp.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। उक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने की है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी
का facebook page