-
Advertisement
लेक्चरर स्कूल न्यू पॉलिटिकल साइंस, इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन कार्यक्रम स्थगित
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने 12 और 13 अप्रैल को होने वाले लेक्चरर स्कूल न्यू पॉलिटिकल साइंस (Lecturer School New Political Science) के दस्तावेज मूल्यांकन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। उक्त तिथियों में जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज का मूल्यांकन (Evaluation Of Documents) होना था, वह अब 22 और 23 अप्रैल को होगा। बाकी आठ मार्च को जारी शेड्यूल के अनुसार ही रहेगा। बता दें कि आठ मार्च को हिमाचल लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर लेक्चरर स्कूल न्यू पॉलिटिकल साइंस के दस्तावेज मूल्यांकन का कार्यक्रम 22 मार्च से 19 अप्रैल तक तय किया था। रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी किया था, लेकिन अब आयोग ने 12 और 13 अप्रैल को होने वाले दस्तावेज मूल्यांकन को किन्हीं प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया है। अब यह मूल्यांकन 22 और 23 अप्रैल को होगा।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: स्टोर कीपर पोस्ट कोड 872 के 37 अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बदले
Press Note – Regarding evaluation of documents for the post of Lecturer School New Political Science21509f01-a300-4237-9e1f-958d29d3d8ec
Roll Number wise evaluation Schedule For the Post PGT Political Science12e36717-5012-4c42-8910-e1cb3dd772c4
यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिवआशुतोष गर्ग ने दी है। उन्होंने बताया कि बाकी दस्तावेज मूल्यांकन कार्यक्रम व नियम व शर्तें आठ मार्च को जारी शेड्यूल की तरह ही होंगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट (Website) या फिर फोन नंबर 0177-2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।