-
Advertisement
जानिए- कब होगी Allied की मुख्य परीक्षा और लेक्चरर हिस्ट्री और Hindi का भी देखें शेड्यूल
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने इस वर्ष 2020 में होने वाले विभिन्न पदों के कंप्यूटर बेस्ड (CBT) और ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का अस्थाई शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि अभ्यर्थी समय पर तैयारी कर सकें और परीक्षा दे सकें। लोक सेवा आयोग के सचिव द्वारा जारी शेड्यूल में हिमाचल एलाइड (Allied) – 2019 की मुख्य परीक्षा 6 और 7 अगस्त को होनी प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा लेक्चरर हिस्ट्री (Lecturer History) (स्कूल न्यू) क्लास तीन (अराजपत्रित) का ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 16 अगस्त व लेक्चरर हिंदी (स्कूल न्यू) का 23 अगस्त को होगा।
ये भी पढ़ें: Corona महामारी में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए इस दिन लगेंगे रोजगार मेले
वहीं, एचपीएएस प्रारंभिक परीक्षा 6 सितंबर को होनी प्रस्तावित है। एग्जीक्यूटिव ऑफिसर/सचिव (एग्जीक्यूटिव स्टेट म्यूनिसिपल सर्विस) की परीक्षा 27 सितंबर, असिस्टेंट मैनेजर क्लास थ्री स्टेट कॉपरेटिव बैंक की 11 अक्टूबर व तहसील वेलफेयर ऑफिसर क्लास दो (अराजपत्रित) की 25 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक विभाग का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 14 सितंबर, मैनेजर (तकनीकी) क्लास वन (अनुबंध आधार) एचआरटीसी (HRTC) अंडर परिवहन विभाग का 16 सितंबर और आरएम (क्लास वन अनुबंध आधार) पर एचआरटीसी अंडर परिवहन विभाग का 18 सिंतबर को होगा।