-
Advertisement
#HPPSC ने SET के एडमिट कार्ड किए अपलोड, तीन Examination Center बदले
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (#HPPSC) ने सेट-2019 के एडमिट कार्ड रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल से भी सूचित किया जा रहा है। वहीं, प्रशासनिक कारणों के चलते आयोग ने तीन परीक्षा केंद्रों (Examination Center) में बदलाव किया है। बता दें कि 22 विषयों की सेट (State Eligibility Test-2019) की परीक्षा 22 नवंबर को होगी। सेट का पहला पेपर सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे और दूसरा दो बजे से चार बजे तक होगा। यह परीक्षा शिमला, सुन्नी, सोलन (Solan), मंडी, सुंदरनगर, बल्ह, धर्मशाला, कांगड़ा (Kangra), पालमपुर, नाहन, ऊना, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और चंबा (Chamba) में बनाए परीक्षा केंद्रों में होगी। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग के फोन नंबर 0177-2624313, 2629738 और टोल फ्री नंबर 18001808004 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: #Jobs : PGT, पीईटी, पंप ऑपरेटर और Driver के भरे जाएंगे पद, आज से शुरू होंगे Interview
वहीं, प्रशासनिक कारणों से आयोग ने सेट के दो सेंटर में बदलाव किया है। अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज सुन्नी शिमला (Atal Bihari Vajpayee Govt. Degree College Sunni Distt Shimla) की जगह अब हिमाचल लोक सेवा आयोग हॉल निगम विहार शिमला-2 (H.P. Public ServiceCommission Hall Nigam Vihar Shimla-2) सेंटर होगा। वहीं, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी तहसील सुन्नी शिमला (Govt. Model Sr. Sec. School Suni Teh. Suni, Distt Shimla) और राजकीय डिग्री कॉलेज धामी एट 16 मील शिमला (Govt. Degree College Dhami at 16 Mile, Distt Shimla) की जगह अब जेसीबी सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन न्यू शिमला शिमला (सेंटर तीन) (JCB Sr. Sec. Public School, Sector-3, New Shimla Centre-II) में परीक्षा केंद्र होगा। जिन अभ्यर्थियों को उक्त पुराने परीक्षा आवंटित किए गए हैं वह नए परीक्षा केंद्र में परीक्षा देंगे। यह जानकारी सदस्य सचिव (SET) प्रदीप सूद ने दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…