- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने नीलामी रिकॉर्डर (Auction Recorder) पोस्ट कोड 899 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। ये 6 पद अनुबंध आधार पर हिमाचल एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड में भरे गए हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए 8 अप्रैल 2021 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लिखित परीक्षा 11 सितंबर 2021 को आयोजित की थी। 405 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा (Exam) दी थी। साथ ही 325 गैरहाजिर रहे थे। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 23 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2021 को आयोजित की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने नीलामी रिकॉर्डर का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
- Advertisement -