-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया ये रिजल्ट, पढ़ें कितने हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल में 14 लोग प्रयोगशाला तकनीशियन (Laboratory Technician) में उतीर्ण हुए हैं। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 864 के तहत चार पदों के लिए हुई इस लिखित परीक्षा में 14 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनकी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा 26 अगस्त को आयोग के कार्यालय हमीरपुर (Hamirpur) में होगी। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 1351 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 1175 ही पात्र पाए गए। 9 फरवरी 2021 को हुई लिखित परीक्षा (Written Exam) में 260 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 915 अनुपस्थित रहे। आयोग ने 260 अभ्यर्थियों में 14 को सफल घोषित किया है। जिनके रोल नंबर नीचे दिए गए हैं।
864000054, 864000074, 864000166, 864000262, 864000288, 864000320, 864000428, 864000482, 864000543, 864000565, 864000752, 864000824, 864000853 और 864000937 उत्तीर्ण हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…