-
Advertisement
Result Out: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने चार पोस्ट कोड के निकाले रिजल्ट, देखने के लिए पढ़ें यह खबर
हमीरपुर । एचपीएसएससी हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने आज चार विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। इनमें तीन पोस्ट कोड के परिणाम चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। एक पोस्ट कोड (Post Code) का मूल्यांकन शेड्यूल जारी किया गया है। आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 807 मिल्कफेड निदेशालय शिमला (Shimla) में जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के तीन पदों के लिए रोलनंबर 807000272 विनय कुमार, 807000286 सुभाष चंद और रोल नंबर 807000348 सुशील चौहान का चयन हुआ है। पोस्ट कोड 922 (Post Code 922) के तहत निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व विभाग में अकाउंटेंट के एक पद के लिए रोल नंबर 922000321 चमन प्रकाश का चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने दो पोस्ट कोड के निकाले रिजल्ट, यहां देखें
पोस्ट कोड 792 (Post Code 792) के तहत तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में हॉस्टल सुपरिटेंडेंट (Hostel Superintendent) के चार पदों के लिए रोल नंबर 792000014 मधुलिका, रोलनंबर 792000281 अभिषेक कुमार, 792000324 गुरविंद्र सिंह और रोल नंबर 792000491 बेसरी राम का चयन हुआ है। पोस्ट कोड 844 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय में सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के दो पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की मेरिट के आधार पर तीन अभ्यर्थियों रोलनंबर 844000236, 844001102 और रोल नंबर 844001265 का चयन आगामी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page