-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः HRTC कंडक्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट, ये रहे सफल
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने कंडक्टर (Conductor) भर्ती पोस्ट कोड 762 लिखित परीक्षा का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। इसमें 1882 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल हुए हैं। यह 568 पद एचआरटीसी (HRTC) में भरे जाने हैं। पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 18 अक्टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 43996 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। आज लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः ड्रग इंस्पेक्टर के Personality Test की तिथि तय, कब होगा- जाने
कंडक्टर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 23 मार्च से 17 अप्रैल तक सुबह साढ़े नौ बजे आयोग के कार्यालय में होगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। परिणाम लंबित कोर्ट केस CWP No. 437,434,369 और 607 of 2020 के अंतिम निर्णय के अधीन है। रिजल्ट देखने के लिए नीचे पीडीएफ (PDF) पर क्लिक करें।