-
Advertisement
HPSSC ने जारी किया 12 विभिन्न पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने बुधवार को 12 विभिन्न पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। 17 जून को पोस्ट कोड 806 उपनिरीक्षक मस्त्य की मूल्यांकन परीक्षा होगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि टीजीटी मेडिकल समेत 12 विभिन्न पोस्ट कोड (Post Code) की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। पोस्ट कोड 806 उपनिरीक्षक मस्त्य (sub inspector fisheries) की मूल्यांकन परीक्षा 17 जून 2021 को होगी। जबकि पोस्ट कोड 762 बस कंडक्टर 18 और 19 जून को. पोस्ट कोड 764 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की 21 जून को मूल्यांकन परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः HPPSC ने इन परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, कब होंगी-जानिए
इसी तरह से पोस्ट कोड 799 आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट की परीक्षा (Ayurvedic Pharmacist Exam) 22 और 23 जून को जबकि पोस्ट कोड 775 उपनिरीक्षक मत्स्य, पोस्ट कोड 808 मार्केटिंग असिस्टेंट, पोस्ट कोड 851 लैब असिस्टेंट तीनों की मूल्यांकन परीक्षा 23 जून को होंगी। पोस्ट कोड 789 जूनियर ड्राफ्टसमैन, पोस्ट कोड 796 जेई मैकेनिक, पोस्ट कोड 805 लेबर इंस्पेक्टर की मूल्यांकन परीक्षा (Evaluation Examinations) 25 जून को, पोस्ट कोड 791 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की 26 जून को, पोस्ट कोड 793 टीजीटी मेडिकल की मूल्यांकन परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 को आयोजित की जाएगी।
शेड्यूल देखने के लिए यहां करें क्लिक…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group