- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) हमीरपुर ने दो पोस्ट कोड का टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टेस्ट सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (पोस्ट कोड 844) और स्टेनो टाइपिस्ट ट्रेनी (पोस्ट कोड 842) के हैं। इन दोनों ही पोस्ट कोड की शॉर्टहैंड, टाइपिंग स्किल टेस्ट 4 दिसंबर और 6 दिसंबर को होगा। बता दें कि स्टेनो टाइपिस्ट ट्रेनी लेवल डब्ल्यू-3 का टेस्ट चार दिसंबर को दोपहर दो बजे आयोग के कार्यालय में होगा। इसी तरह से सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर का टेस्ट छह दिसंबर को सुबह नौ बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी है।
उन्होंने बताया कि डाक के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को सभी संबंधित प्रमाणपत्रों व उनकी दो-दो स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित परीक्षा में उपस्थित रहने के लिए सूचित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 18001808095 व दूरभाष नंबर 01972-22221, 222204 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Advertisement -