-
Advertisement
Bali ने सीधे-सीधे Sudhir Sharma को ठोका, बोले-कानूनी कार्रवाई को रहें तैयार
HPTDC Chairman RS Bali : शिमला। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (Tourism Corporation Chairman RS Bali) ने बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा (BJP MLA Sudhir Sharma) पर तीन दिन के अंतराल में ही जबरदस्त हमला बोला है। बाली ने कहा की सुधीर एफिडेविट पर लिख कर दे की पर्यटन निगम को बिजली विभाग के डेढ़ सौ करोड़ के बिल देने हैं। बाली ने स्पष्ट किया है कि अगर सुधीर शर्मा ने ये बात अब एफिडेविट पर लिखकर नहीं दी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) अमल में लाई जाएगी। इसके लिए लीगल टीम की राय ली जा रही है। बाली ने ये बात आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कही।
निगम ने साल 2022-23 में 100 करोड़ के टर्नओवर का आंकड़ा पार किया
बाली ने बताया कि शिमला में निगम की मैनेजर और डीडीओ (Manager and DDO) के साथ हुई बैठक में पर्यटन विकास निगम के रेवेन्यू बढ़ाने और होटल को बेहतर बनाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। बाली ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में पहली बार (Tourism Development Corporation) पर्यटन विकास निगम ने साल 2022-23 में 100 करोड़ के टर्नओवर का आंकड़ा पार किया। रेवेन्यू बढ़ाने की दृष्टि से निगम के होटल को रिनोवेट किया जाएगा इस कड़ी में तुरंत प्रभाव से एचपीटीडीसी के तीन होटल ट्रिपल एच, पीटर हाफ और होटल हमीर को रिनोवेट किया जाएगा।
-संजू चौधरी