-
Advertisement
एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार, सरकारी कर्मी-टीचर थे सवार
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला कांगड़ा में सोमवार सुबह एचआरटीसी (HRTC) की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनहें शाहपुर स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। हादसा (Accident) पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। धर्मशाला से पठानकोट जा रही एचआरटीसी की बस 35 मील के नजदीक हादसे का शिकार हो गई।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़-मनाली NH पर एक और हादसा, एक की मौत-4 घायल
बताया जा रहा है कि हादसा सामने से आ रही कार (Car) को बचाने के चलते हुआ, इससे बस नाले में लुढक गई। बस में उस वक्त 27 सवारियां मौजूद थी। उनमें सरकारी कर्मचारी व अध्यापक (Government Employees and Teachers) ज्यादा बताए गए हैं। हादसे का वक्त सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास बताया जा रहा है, इसमें बस (Bus Driver)ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। हादसे के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से इसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की है।