- Advertisement -
हमीरपुर। पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसें (Buses) आए दिन बीच सड़क पर हांफती रहती हैं। कभी डीजल खत्म हो जाता है तो कभी अन्य तकनीकी खराबी आ जाती है। यही कारण है कि इन बसों को धक्का देकर चलाना पड़ता है। यही नहीं कभी-कभार तो ये जहां खड़ी होती हैं वहीं खड़ी रह जाती है और ऐसे में सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हालांकि पथ परिवहन निगम, हिमाचल सरकार (Himachal Government) और स्थानीय प्रशासन को भी चाहिए कि जो बसें तकनीकी रूप से खराब हैं उनकी या तो सही ढंग से रिपेयर करवाई जाए या जो बसें बहुत ही ज्यादा खटारा हो चुकी हैं उन्हें रोड आउट (Raod Out) कर दिया जाए ताकि ये रास्ते में खराब ना हों और सवारियों को भी कोई परेशानी ना आए। ऐसा ही एक वाकया सोमवार को हमीरपुर बस स्टैंड पर देखने को मिला। सुबह-सवेरे जैसे ही यह गाड़ी बस स्टैंड पर पहुंची तो स्टार्ट ही नहीं हो पाई। मजबूरन लोगों को एकत्र होकर इस बस धक्का लगाकर वहां से हटाना पड़ा। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं पेश आ चुकी हैं जब निगम की बसें बीच सड़क में खड़ी हुई हैं।
- Advertisement -