-
Advertisement
हिमाचल में आज शाम पांच बजे के बाद नहीं चलेगी एचआरटीसी की बसें, ये है वजह
दीपों का त्योहार दिवाली धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रही एचआरटीसी की बसें यात्रियों से भरी हुई आई है। आज यानी दिवाली के दिन चार नवंबर को पांच बजे के बाद परिवहन सेवाएं बंद हो जाएंगी। बाहरी राज्यों को जाने वाली बसों को भी क्लब किया जाएगा। खास बात यह है कि दिवाली के दिन चालकों को उन्हीं रूटों पर भेजा जाएगा, जहां उनके घर पड़ते हैं, ताकि चालक-परिचालक अपने परिवार के साथ दिवाली मना सकें।
यह भी पढ़ें:राजधानी दिल्ली में दिवाली पर बदला मेट्रो का शेड्यूल, इस रूट पर नहीं होगा लागू
दिवाली के चलते परिवहन निगम ने मंगलवार से बाहरी राज्यों से हिमाचल और राज्य से बाहरी राज्यों के लिए कुल 212 विशेष बसें चलाई थी। निगम प्रबंधन की ओर से दिवाली के दौरान बस अड्डों पर कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा है। दिवाली के दिन शाम को 5 बजे के बाद बसें नहीं चलेंगी। लांग रूट पर चलने वाली बसों को क्लब कर चलाया जाएगा। बसों में सीट के मुताबिक ही सवारियों को बैठना होगा। बसों के भीतर सवारियां खड़ी नहीं रहेंगी। परिवहन निगम ने चालक परिचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह बिना मास्क के सवारियों को ना बैठाएं। इसके अलावा जिस व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत हो, उसे बस में बैठने के लिए मना करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group