-
Advertisement
छात्रा से अमानवीय व्यवहार करने वाले एचआरटीसी परिचालक पर गिरी गाज किया तबादला
हमीरपुर। देहरादून-बैजनाथ बस में सफर कर रही छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर भी परिचालक ने बस नहीं रोकी। मामला एचआरटीसी (HRTC) के ध्यान में आया तो परिचालक पर बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग ने परिचालक अभिषेक का तबादला (Transfer) कर दिया है। परिचालक अभिषेक को शिमला से बैजनाथ भेज दिया है। हालांकि एचआरटीसी परिचालक (HRTC Conductor) की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत के लिए छात्रा के परिजनों और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए परिचालक को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की थी। बता दें कि कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपनी एक परीक्षा के लिए चंडीगढ़ गई थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने वापस आने के लिए चंडीगढ़ से देहरादून-बैजनाथ बस ली थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बड़ा फेरबदल, 32 बीडीओ और प्रोजेक्ट अधिकारी बदले, यहां जाने लिस्ट
इसी दौरान बीच जब वह अंब नादौन मार्ग पर कलोहा गांव के पास पहुंची तो उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा। छात्रा ने परिचालक से बस रोकने का आग्रह किया, ताकि वह बाथरूम जा सके। छात्रा ने परिचालक को बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। लेकिन परिचालक पर छात्रा की बात का कोई असर नहीं हुआ। उसने दो टूक कहा कि यह बस लॉंग रूट की है और नादौन बस अड्डा पहुंचकर ही रुकेगी। लड़की के बार बार आग्रह के बाद भी परिचालक ने बस नहीं रोकी। यहां तक कि नादौन (Nadaun) पहुंचने के बाद जब छात्रा बाशरूम गई तो परिचालक उसे वहीं छोड़ कर बस लेकर आगे निकल गया। जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। इस सारी घटना के बाद परिजनों में परिचालक के प्रति खासा रोष था। वहीं कई समाज सेवी संस्थाओं ने उस परिचालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वहीं विभाग को घटना की जानकारी मिलने के बाद परिचालक का तुरंत प्रभाव से तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group