-
Advertisement
HRTC चालक -परिचालक यूनियन ने दी धमकी- ओवर टाइम नहीं तो रात्रि सेवा भी नहीं
आर्थिक बदहाली से जूझ रहे हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू ( Sukhwinder Singh Sukhu)की सरकार को बने अभी करीब 5 माह का ही समय हुआ है। इसी बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम( HRTC)के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश चालक-परिचालक यूनियन ने 7 मई से अपनी मांगों को पूरा ना होने की स्थिति में प्रदेश में रात्रि बस सेवा ( Night bus Service)ठप करने की चेतावनी दी है।
पिछले 41 महीनों से नहीं मिला ओवर टाइम
एचआरटीसी चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर( HRTC Drivers Union President Man Singh Thakur) का कहना है कि चालकों- परिचालकों को पिछले 41 महीनों से ओवर टाइम(Over Time) नहीं मिला है। जो बढ़कर 65 करोड़ के लगभग लंबित हो गया है। इसी तरह DAऔर एरियर भी लंबे वक्त से कर्मचारी को नहीं मिला है। इस तरह अरबों की देंनदारियां लंबित हो गई हैं। ऐसे में 6 मई तक यदि निगम प्रबंधन ने यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो उसी रात्रि 12 बजे के बाद रात्रि बस सेवाएं बंद कर दी जाएगी। उस समय रात्रि सेवा सिर्फ एडवांस लेकर ही चालक एवं परिचालक रूट पर चलेंगे, अन्यथा नहीं।
यह भी पढ़े:ऊना में एक छत के नीचे आए कई विभाग, मुकेश ने किया मिनी सचिवालय भवन का शुभारंभ
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group